जालंधर के पारस एस्टेट बच्ची हत्याकांड आरोपी कोर्ट में पेश:9 दिन की रिमांड खत्म, पुलिस दोबारा रिमांड लेने की तैयारी में
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जालंधर के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंपी का 9 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने रिमांड के समय में आरोपी से पूछताछ की, इसके अलावा आरोपी को क्राइम सीन पर लेकर गई और कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिसे अदालत में पेश कर दोबारा रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है। वैस्ट हलके के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी का आज नौ दिन का पुलिस रिमांड पूरा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी की। रिमांड अवधि के दौरान जांच टीम ने आरोपी से लंबी पूछताछ की और उसे घटनास्थल पर भी ले जाया गया। यहां आरोपी ने बच्ची की हत्या से लेकर शव को बाथरूम में छिपाने तक की पूरी निशानदेही पूलिस को बताया। पुलिस की जांच में मिले अहम सबूत पुलिस को मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत भी मिले, जिन्हें पुलिस अदालत में पेश करेगी । इन सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी का रिमांड को बढ़वाने की कोशिश करेगी। बता दें कि 23 सितंबर को 13 वर्षीय बच्ची पारस एस्टेट से संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। बच्ची की मां ने पड़ोस में रहने वाले एमजीएन स्कूल बस के ड्राइवर रिंपी पर शक जताया था। शिकायत मिलने पर एएसआई मंगत राम और पीसीआर के दो और एएसआई मौके पर पहुंचे थे। लोगों में आक्रोश भड़क उठा एएसआई मंगत राम ने आरोपी रिंपी के घर की जांच की, लेकिन यह कहकर लौट आए कि बच्ची वहां नहीं है। इसके बाद में रात को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्ची अंतिम बार रिंपी के घर में जाती दिखी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा और जब रिंपी के घर का बाथरूम खोला गया, तो बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में लापरवाही करने वाले एएसआई मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, इसके साथ ही पीसीआर के दोनों एएसआई को भी निलंबित कर दिया गया है।



