जालंधर में बच्ची की हत्या से जनता में गुस्सा:लोगों की मांग,आरोपी को चौक में लटकाकर दी जाए फांसी

पंजाब के जालंधर में 13 साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर को लेकर लोगों गुस्सा कम नहीं हो रहा है। पारस एस्टेट के लोगों ने परिवार को इंसाफ दिलाने और आरोपी को चौक में लटकाकर फांसी की सजा दिलाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और परिवार को इंसाफ दिलाने की गुहार करने लगे। महिला ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसा घिनौना काम करने वाले को पता लग जाए और कोई भी दोबारा ऐसी घटना करने की ना सोचे। वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि 13 वर्षीय बच्ची के साथ जो हुआ वह निंदनीय है। उनकी मांग है कि आरोपी को सबके सामने चौक में फांसी की सजा दी जानी चाहिए। लोगों ने मांग की है कि अगर पुलिस आरोपी को सख्त सजा दिलाने में सक्षम नहीं होती तो आरोपी को लोगों के हवाले कर दें और लोग खुद आरोपी को चौक में लटकाकर फांसी की सजा देंगे। लोगों ने कहा कि दुबई सहित अन्य देशों की तरह यहां पर भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को चौक में फांसी की सजा दी जानी चाहिए। इस दौरान अन्य लोगों ने भी एक मांग की है कि आरोपी को काटकर सड़क पर तड़पा-तड़पा कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। लोगों ने कहा कि दिल्ली में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सेंट्रर सरकार ने आरोपियों को अभी तक फांसी की सजा नहीं दी है। इस दौरान लोगों ने होशियारपुर में बच्चे की हत्या का जिक्र किया और कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं पंजाब में क्यों हो रही है। लोगों ने कहा कि अभी तक कोई अधिकारी उनके पास आकर ऐसी घटनाओं से रोक लगाने के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए नहीं पहुंचा है।