जालंधर में खराब रोड पर एक्सीडेंट में महिला की मौत:लोगों ने रात 11 बजे किया प्रदर्शन, प्रशासन ने फिल्लौर का BDPO किया सस्पेंड
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जालंधर के फिल्लौर के पास रात 11 बजे एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने रोड पर उतरकर हंगामा किया और खराब रोड के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों काे शांत करवाने के मौके पर फिल्लौर थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद भी लोग नहीं माने तो मामला प्रशासन के पास पहुंचा। खराब रोड की वजह से हुए इस हादसे को लेकर BDPO फिल्लौर को सस्पेंड कर दिया गया। महिला के शव को फिल्लौर पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही भेज दिया। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक चला रहा महिला का बेटा सेफ है। उसे हलकी चोटें आई हैं। नया शहर रोड के समीप गांव नगर में हुआ हादसा हादसा नया शहर रोड के समीप गांव नगर में हुई। महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान सड़क पर पानी जमा होने के कारण बाइक फिसल गई। इससे महिला रोड पर गिरी और उसके सिर के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रात 11 बजे लोगों ने रोड बंद कर जाम लगा दिया इस घटना को लेकर गांव वासियों ने रोड पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। रात 11 बजे गांव वासियों द्वारा अपरा से फिल्लौर तक नया शहर रोड बंद कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को घंटों लग गए। लोगों ने मांग कि की उनकी समस्या का समाधान किया जाए और रोड को कल तक बनाया जाए। तभी वे महिला के शव को उठाने देंगे। लोगों ने कहा कि यहां पानी जमा होने की समस्या को कई बार BDPO को बताया गया, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया जिससे आज ये हादसा हुआ है। नायब तहसीलदार ने कार्रवाई कर लोगों को शांत करवाया प्रदर्शन करने के लिए जुटे लोगों ने कहा कि यहां पर पानी कि निकासी नहीं है। इससे घरों से निकलने वाला सारा पानी रोड पर ही जमा होता है। इससे हर रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। पानी के चलते ही बाइक फिसली है। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया गया।



