थाना-3 की पुलिस ने चाइना-डोर सप्लाई करता काबू किया:बैग में रखे3 गट्टू बरामद, डोर बेचने वाले ने बताया ढन्न मोहल्ले से लेते हैं
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
जालंधर में दिसंबर शुरू होते ही एक बार फिर चाइना डोर की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। थाना-3 की पुलिस ने चाइना डोर की सप्लाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भूपिंदर बेटा हरी किशन, निवासी मोहल्ला संतोषी नगर, थाना रामामंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोनोफिल गोल्ड चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं। थाना-3 के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम खिंगरां गेट के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि भूपिंदर चाइना डोर बेचने का काम करता है। वह सहगलां मोहल्ले में किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी। जहां एक युवक काले रंग का बैग लेकर खड़ा मिला। तलाशी के दौरान बैग से चाइना डोर के 3 गट्टू बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 223 जीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में भूपिंदर ने कबूल किया कि वह 2 से 4 गट्टू बेचकर 50 से 100 रुपए का मुनाफा कमाता था। अरोपी ने बताया ढन्न मोहल्ले में गग्गू नामक व्यक्ति से चाइना डोर के गट्टू लेता है आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह ढन्न मोहल्ले में व्यक्ति से चाइना डोर के गट्टू लेकर आता था। आरोपी के मुताबिक उसकी कल्याण कंप्यूटर के पास मोबाइल की दुकान है और वहीं से चाइना डोर की सप्लाई की जाती थी। पुलिस इस जानकारी के आधार पर सप्लाई नेटवर्क की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर आरोपी के पिता हरी किशन ने बताया कि उन्हें थाना-3 से फोन आया था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कॉलेज में पढ़ता है और खिंगरां गेट के पास एक प्रिंटिंग की दुकान पर पार्ट टाइम काम करता है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें चाइना डोर की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सप्लाई करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।



