पुलिस सो रही,आप जाग जाओ…जालंधर की सुरक्षा राम-भरोसे:शहर के प्रमुख चौकों से पुलिस नदारद,कुछ दिन पहले 80 लाख की डकैती हुई

जालंधर वेस्ट हलके में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के प्रमुख चौकों पर न तो पुलिस नाके नजर आए और न ही पीसीआर की कोई गाड़ी दिखाई दी। भास्कर टीम ने बाबू जगजीवन राम चौक, बस्ती बावा खेल नहर पुलिस चैक पोस्ट, कपूरथला चौक, चिक-चिक चौक, फुटबॉल चौक, डॉक्टर बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक का दौरा किया, लेकिन हर जगह पुलिस चैक पोस्ट खाली मिली। कहीं भी कोई पुलिस मुलाजिम मौजूद नहीं था। यही सब सड़ा कारण है वैस्ट हल्के में वारदाते हो रही है। पिछले कल सुनियार की दुकान से 80 लाख की डकैती हुई। मारपीट, चोरी, सनेचिंग वारदाते हो रही है। सीपी धनप्रीत कौर की ओर से शहर नाकाबंदी खास कर वैस्ट हल्के दिए थे। PCR का कोई मोटरसाइकिल, न कोई गाड़ी गश्त करती नजर आई। भास्कर रिर्पोटर की ओर से करीब एक घंटा हल्का वैस्ट और शहर के मुख्य चौकों का दौरा किया वहां एक भी मुलाजिम डयूटी पर नजर नहीं आया। लेकिन कागजों पर मुलाजिम डयूटी पर तैनात होंगे। PCR मुलाजिम जिस जगह पर उनकी डयूटी होती है वहां से एक फोटो खींच अपने सीनियर अफसरों को भेजते है हम डयूटी पर है लेकिन बाद में वहां से गायब हो ताजे है। नाइट डयूटी मुलाजिम हर चौक से गायब, पीसीआर भी नदारद भास्कर टीम ने वेस्ट हलके की तरफ जाने वाले लगभग हर चौक और चौराहे का निरीक्षण किया। हालात यह रहे कि पूरे इलाके में एक भी पुलिस कर्मचारी या पीसीआर स्टाफ नजर नहीं आया। यही वजह है कि वेस्ट हलके में लुटेरों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं, क्योंकि रास्ते में उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता। रात को डयूटी करने वाले सीनयरों की आंखों में धूल झोंक रहे कुछ दिन पहले सीपी धनप्रीत कौर ने दावा किया था कि रात के समय वेस्ट हलके में पुलिस नाकाबंदी और पीसीआर को एक्टिव किया जाएगा। लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट नजर आई। कहावत यहां पूरी तरह फिट बैठती दिखी जनाब का कहा सिर माथे, पर नाला उथ्थे दा उथ्थे। सीनियर अधिकारियों की ओर से पुलिस मुजरिमों की डयूटी लगाई जाती है। लेकिन अपने ही ऑफिसरों की आंखों में धूल झोंक रहे है। जिसके कारन रात समय क्राइम का ग्राफ बड़ रहा है। खुद करनी होगी सुरक्षा स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस सुबह से चालान काटकर थक चुकी है और अब आराम कर रही है। अगर दुकानों और परिवार की सुरक्षा करनी है तो उसका जिम्मा अब आम जनता को खुद ही उठाना पड़ेगा।:महापंचायत के बाद भी नहीं बदले हालात वेस्ट हलके में लगातार हो रही वारदातों को लेकर नेता शीतल अंगुराल द्वारा ऑल पार्टी महापंचायत भी बुलाई गई थी। इसमें पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई थी कि बदमाशों और नशा तस्करों पर कार्रवाई कर कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए। इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। शहर के हर चौक चोरों और अपराधियों के गुजरने के लिए पूरी तरह खुला पड़ा है, और पुलिस की मौजूदगी सवालों के घेरे में है। वैस्ट हल्के में एक वीक हुई वारदाते जालंधर बब्बर ज्वैलर्स चोरी का नया CCTV फुटेज: ग्रुप बनाकर आए बदमाश, गुलेल से हमला, आधे घंटे में ₹80 लाख के जेवर ले गए जालंधर नहर-किनारे खड़ी महिला से मोबाइल छीन भागे एक्टिवा-सवारों को ऑटो चालक निहंग सिंह ने मारी टक्कर, एक आरोपी पकड़ा, दो फरार​​​​​​​, जालंधर में घरों पर ईंट-पत्थरों से हमला: एक छोटा बच्चा घायल; कोर्ट में झूठी गवाही नहीं देने से नाराज थे बदमाश पत्नी को बचाने बदमाशों से भिड़ा पंजाबी ज्वेलर, VIDEO: जालंधर में लुटेरों ने पिस्टल तानी तो कॉलर पकड़ बाहर धकेले, पीछे से लात मारी जालंधर में शराब तस्करी को लेकर भिड़े दो पक्ष: CCTV फुटेज आया सामने, युवक बोला- प्लॉट पर बुलाकर की मारपीट जालंधर में बाइक चोरी की कोशिश:लोगों ने एक चोर को पकड़कर पीटा; दूसरा फरार, पुलिस जांच में जुटी