जालंधर में पुलिस कर्मचारी ने फांसी लगा की खुदकुशी:घर से मिला सुसाइड नोट जांच में जुटी पुलिस

जालंधर शहर के नजदीकी गांव संगोवाल में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों को पता चला कि पुलिस विभाग में तैनात रणजीत सिंह राणा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक रणजीत सिंह लुधियाना क्षेत्र में ड्यूटी करता था और रोज की तरह सुबह घर से बाहर निकलने की तैयारी ही कर रहा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके कमरे से कोई हलचल न मिलने पर परिजनों ने दरवाज़ा खोला तो सबके होश उड़ गए। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। नोट में क्या लिखा है, इसे लेकर पुलिस फिलहाल चुप्पी साधे हुए है लेकिन शुरुआती जांच में व्यक्तिगत कारणों का शक जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मेहितपुर पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी इस दर्दनाक घटना से माहौल गमगीन है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।