जालंधर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों का किया रेस्क्यू:पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई में दो आरोपी दबोचे, जांच हुई तेज

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह मामला थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में मुकदमा संख्या 281 दिनांक 22.11.2025 के तहत धारा 137(2) BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया था। यह मामला तब दर्ज हुआ जब 14 और 16 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियां स्कूल से वापस आते समय लापता हो गईं थीं। सूचना मिलते ही, ADCP-Iऔर ACP नॉर्थ के मार्गदर्शन में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की और कई स्थानों पर छापेमारी की। इसी दौरान, कठुआ, जम्मू और कश्मीर में की गई एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया और घटना में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है। जालंधर पुलिस नागरिकों के लिए सुरक्षित और भयमुक्त माहौल बनाने के लिए कोशिश कर रही है और अपराधियों के प्रति कड़े से कड़ा रुख अपना रही है