जालंधर पुलिस ने मेडिकल कैंप लगाकर पकड़े रेप के आरोपी:पुलिस बनी डॉक्टर-कंपाउंडर, चेकअप करते फोटो खींची, रेप विक्टिम से पहचान होते ही दबोचे

जालंधर पुलिस ने लोहियां में मां-बेटी से हुए रेप के आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पहली बार अनोखे ढंग के साथ पकड़ा है। इसके लिए गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें पुलिस वाले ही डॉक्टर और कंपाउंडर बने। जैसे-जैसे लोग चेकअप के लिए आने गए उनके फोटो खींचे जाते रहे। कुछ संदेह वाले फोटो रेप विक्टिम मां-बेटी को भेजे गए। जैसे ही मां-बेटी के आरोपियों की पहचान की तो उनको पुलिस पार्टी ने काबू कर लिया। बता दें कि लोहियां ब्लॉक के एक गांव में सोमवार 24 नवंबर को मां-बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था। 36 साल की विधवा और उसकी 19 साल की शादीशुदा बेटी ने लोहियां पुलिस को 4 युवकों के खिलाफ शिकायत दी थी। SSP हरविंदर सिंह विर्क टीम सहित मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस ने पीड़िताओं से जानकारी जुटाई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कैसे बिछाया जाल, SSP ने 5 पॉइंट में बताया