जालंधर में आज 6 घंटे बिजली कट रहेगा:सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रिपेयर का काम चलेगा, 8 एरिया रहेंगे प्रभावित

जालंधर के 8 एरिया में आज बिजली कट रहेगा। पावरकॉम लाइनों और फीडरों की मरम्मत के चलते रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे का कट लगाएगा। विभाग के अनुसार यह शटडाउन सर्दियों में निर्विघ्न सप्लाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि ओवरलोडिंग और ट्रांसफॉर्मर फेलियर जैसी समस्याओं को रोका जा सके। इस मरम्मत कार्य से शहर के कई घनी आबादी वाले इलाकों पर सीधा असर पड़ेगा। प्रभावित क्षेत्रों में बाबा ईश्वर दास कॉलोनी, बसंत कुंज, सराभा नगर, तूर एन्क्लेव फेज-3, कालिया कॉलोनी फेज-1, फेज-2 और फेज-3 के साथ-साथ सलेमपुर और खीवे वाली कॉलोनी शामिल हैं। इन इलाकों के हजारों उपभोक्ताओं को दिन के समय बिजली न होने से पानी की आपूर्ति, घरेलू कामकाज और छोटे व्यापार पर दिक्कतें आने की संभावना है। बिजली से संबंधित काम 10 बजे से पहले कर लें लोग पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रिपेयर के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने कंज्यूमर से अपील की कि वे कट लगने से पहले यानी सुबह 10 बजे से पहले बिजली से संबंधित अपने सभी जरूरी कामों को निपटा लें। अपने मोबाइल चार्ज करना, पानी की टंकियां भरने जैसे काम सुबह ही पूरे कर लें।