जालंधर के रैनक बाजार में सड़कों पर सीवरेज का पानी:व्यापारियों में गुस्सा, काउंसलर बोले - स्मार्ट सिटी दावे सिर्फ कागज़ों में ही सीमित
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जालंधर के रैनक बाजार स्थित टिक्कियां वाला चौक में सीवरेज पानी की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। वार्ड नंबर 28 के काउंसलर मौके पर पहुंचे और बदहाल सड़कों व लगातार जमा हो रहे गंदे पानी को लेकर भड़क उठे। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे अधिक टैक्स देने वाले व्यापारी यहां नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। जालंधर के रैनक बाजार के टिक्कियां वाला चौक में पिछले कई दिनों से सीवरेज का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को वार्ड नंबर 28 के काउंसलर शैरी चड्ढा जब मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर वे भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे केवल कागजो तक सीमित हैं, जबकि हकीकत में व्यापारी बदतर हालात में अपना कारोबार चला रहे हैं। काउंसलर ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रैनक बाजार जालंधर का प्रमुख व्यवसायिक इलाका है, यहां के व्यापारी शहर को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं। टिक्कियां वाला चौक पर जमा सीवरेज का गंदा पानी न सिर्फ सफर में बाधा बन रहा है बल्कि बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ा रहा है।



