जालंधर के रैणक बाजार में चोरी करती महिला पकड़ी गई:खरीदारी करने आई महिलाओं ने की जमकर धुनाई,शातिर तत्वों में खौफ
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
जालंधर के रैणक बाजार में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब खरीदारी करने आई महिलाओं ने चोरी करती एक महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर रही महिला को महिलाओं ने मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बाजारों में सक्रिय चोरों में डर का माहौल बन गया है। जालंधर मे रविवार के दिन रैणक बाजार में हमेशा भारी भीड़ होती है। महिलाएं कपड़े, गहने और अन्य घरेलू सामान की खरीदाने के लिए आती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला चोर सक्रिय हो गई और लोगों के बैग व पर्स पर नजर रखने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चोर महिला बेहद शातिर तरीके से भीड़ में घुसकर चोरी की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान कुछ सतर्क महिलाओं को उसकी हरकतों पर शक हुआ। उन्होंने आपस में इशारा किया और जैसे ही महिला ने चोरी की, उसे तुरंत पकड़ लिया गया। महिलाओं ने चोर महिला की धुनाई महिलाओं ने चोर को पकड़ते ही शोर मचाया, जिससे आसपास के दुकानदार और अन्य ग्राहक भी मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्से में आई महिलाओं ने चोर महिला की मौके पर ही धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि काफी देर तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही कुछ लोगों ने पुलिस को भी जानकारी दी, हालांकि इससे पहले ही घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। रैणक बजार में रविवार के दिन अक्सर होती है चोरी स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रैणक बाजार में रविवार के दिन अक्सर इस तरह की चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरे और महिला चोर सक्रिय हो जाते हैं, जिससे ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, इस घटना के बाद बाजार में मौजूद लोगों का कहना है कि जिस तरह महिलाओं ने एकजुट होकर चोर को पकड़ा है, उससे ऐसे शातिर तत्वों में खौफ जरूर पैदा होगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।



