जालंधर के संतोखपुरा में ब्लास्ट-एक की मौत:कबाड़ गोदाम में हुआ धमका, आस-पास के घरों की दीवारें भी हिलीं, 2 लोग गंभीर घायल
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर के संतोखपुरा में एक कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट हो गया। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ब्लास्ट किस चीज में हुआ है इसकी जांच शुरू की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्ट सिलेंडर में हुआ है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये कबाड़ का गोदाम है हो सकता है कि इन्होंने कोई पुराना ग्रेनड बगैरहा खरीद रखा हो जिसमें ब्लास्ट हुआ हो।मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है। धमाके की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। थाना-8 की पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया लोगों का कहना है कि धमाके का आवाज 1 किलोमीटर तक सुनाई दी। इसकी सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों को सिविल अस्तताल पहुंचाया गया है। लोगों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे पास के घरों की दीवारें तक हिल गईं। थाना-8 प्रभारी सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।



