जालंधर में SBI का ATM ले गए लुटेरे:DSP बोले- रात में वारदात, सरपंच ने दी सूचना, 3 घंटे बाद भी बैंक ने फुटेज नहीं दी

जालंधर के हवेली के नजदीक गांव खजुरला में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे एसबीआई बैंक की एटीएम को उखाड़कर ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हमे गांव के सरपंच की ओर से सुचना मिली है, लेकिन बैंक की ओर से हमें कोई सुचना नहीं दी गइ। जानकारी के मुताबिक डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि हमें घटना स्थल पर पहुंचे तीन घंटे हो गए अभी तक बैक हमें सीसीटीवी फुटेज नहीं दे पाया। उन्होंने कहा बैक स्टाफ की बड़ी नालायकी है। ATM बूथ में लगे कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था। जानकारी के मुताबिक यह एटीएम गांव खजुरला में स्थित था। रात के समय लुटेरे एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना सुबह मिलने पर गांव के लोग और सरपंच मौके पर पहुंचे। सरपंच ने बताया कि उन्हें सुबह फोन के जरिए इस वारदात की जानकारी मिली थी। सरपंच की ओर से पुलिस को सुचित किया गया। लोगों का आरोप है कि एटीएम पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही कोई गार्ड तैनात था। इसके अलावा बैंक की ओर से अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि एटीएम में कितनी नकदी थी और कितनी राशि लुटेरे ले गए। बैंक की तरफ से अभी तक कोई डेटा या जानकारी पंचायत या पुलिस को उपलब्ध नहीं करवाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन बैंक प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। एटीएम पर कैमरे तो लगे हुए थे, लेकिन उनके सही तरीके से काम करने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने सरपंच के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि एटीएम केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।