जालंधर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:2 प्रिंसिपल को आई थ्रेट कॉल, बच्चों को लाने के लिए निकले पेरेंट्स
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
जालंधर के सेंट जोसेफ और आईवी वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को फोन कर दिया है। इससे पेरेंट्स बच्चों को लाने के लिए स्कूल की तरफ जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जालंधर पुलिस ने अभी तक बम की धमकी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस सूचना के बाद से डरे हुए पेरेंट्स स्कूल की तरफ मूव कर रहे हैं। केएमवी कॉलेज की प्रिंसिपल को थ्रेट कॉल सबसे पहले केएमवी कॉलेज की प्रिंसिपल को थ्रेट कॉल आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल को थ्रेट कॉल मिलने के बाद कॉलेज को खाली करवा दिया गया। इस घटना को कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद घटना की सूचना प्रिंसिपल ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। हम खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं....



