पाकिस्तान में बंद शरणदीप की जमानत प्रक्रिया शुरू:यूट्यूबर नासिर का दावा- भारत लौटने से इनकार, जान का खतरा बताया
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जालंधर के शाहकोट के भोयेवाल गांव निवासी शरणदीप सिंह के पाकिस्तान में पकड़े जाने का मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है। पाकिस्तान की जेल में बंद शरणदीप की जमानत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच उसने भारत लौटने से इनकार करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। यूट्यूबर नासिर ढिल्लों के खुलासे के बाद यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है। जानकारी के अनुसार, शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले तरनतारन के बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था, जहां उसे पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में कोई संदिग्ध तथ्य सामने न आने के बाद रेंजर्स ने उसे कसूर थाने की पुलिस को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे जेल भेज दिया गया। यूट्यूबर शरणदीप की मदद के लिए आए आगे इस मामले में यूट्यूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने लाहौर स्थित एडवोकेट बाजवा से संपर्क किया। इसके बाद एडवोकेट ने शरणदीप का केस लड़ने का फैसला किया। नासिर और एडवोकेट की ओर से कसूर थाने में दर्ज एफआईआर के खिलाफ याचिका दाखिल की गई। जेल में बंद शरणदीप से मुलाकात कर जमानत से जुड़े जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए, जिन पर शरणदीप के हस्ताक्षर भी करवाए गए। 15 दिनों में जेल से बाहर आ सकता है शरणदीप नासिर ढिल्लों ने बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान उन्होंने शरणदीप को जानकारी दी कि वह लगभग 15 दिनों में जमानत पर जेल से बाहर आ सकता है, हालांकि भारत वापसी की प्रक्रिया में समय लग सकता है। इसी दौरान शरणदीप ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता। जालंधर में हुआ था शरणदीप पर हमला शरणदीप का कहना है कि भारत में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और कुछ लोगों के साथ उसकी पुरानी रंजिश भी है। उसने यह भी आरोप लगाया कि जालंधर में उस पर हमला हुआ था, जिसमें उसके हाथ की कलाई टूट गई थी। शरणदीप के मुताबिक यदि वह वापस लौटा तो उसकी जान को खतरा हो सकता है, इसी कारण उसने नासिर ढिल्लों से पाकिस्तान में ही रहने की अपील की है।



