जालंधर में पार्किंग विवाद, युवक को गोली लगी:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पड़ोसी से झगड़ा-गाड़ी में तोड़फोड़

जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित युवक की सास ने बताया कि उनके दामाद को गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पड़ोसी युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था, तभी गली में खड़ी एक इनोवा गाड़ी के कारण दूसरी गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा था। जब पड़ोसी से गाड़ी को साइड में करने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी ने अपनी गाड़ी से हथियार निकाला और पहले पीड़ित की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद उसने गोली चला दी, जिससे युवक घायल हो गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी मोहनलाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि पुलिस मौके से खाली खोल ढूंढ रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी सिटी 2 परमजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।