जालंधर में दुकान पर फायरिंग कर लूटे नगदी,गहने:बाइक सवार बदमाश सिगरट लेने के बहाने आए, पिता को धमकाया विरोध करने पर फायरिंग की
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जालंधर के थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव लल्लियां कलां में देर शाम उस समय दहशत फैल गई। जब बाइक सवार दो लुटेरों ने एक किराने की दुकान पर गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकानदार से नगदी और गहने लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र कोमल शर्मा ने बताया कि गांव के गेट के पास उनकी किराने की दुकान है। देर रात करीब 8 बजे वह और उनके पिता दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए। एक युवक ने सिगरेट मांगी और लेकर चला गया। करीब पांच मिनट बाद वही युवक बाइक थोड़ी दूर खड़ी कर वापस दुकान पर आया। प्रदीप के अनुसार, लौटते ही युवक ने उनके पिता को धमकाते हुए सारा सामान सौंपने को कहा। जब उनके पिता ने विरोध किया तो लुटेरे ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बदमाश दुकानदार के पिता की सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा और करीब 5 हजार रुपए नकद लूटकर बाइक पर सवार होकर नूरमहल की ओर फरार हो गए। प्रदीप कुमार ने अपनी इनोवा गाड़ी से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन पीछा होता देख बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने रिवॉल्वर उनकी ओर तान दी। गनीमत रही कि अंधेरा होने के कारण बदमाश गोली नहीं चला सका और प्रदीप की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



