जालंधर में लावारिस पशु शिकायत के लिए हेल्पलाइज जारी:धुंध से पहले 70 पशु उठाए, अब वार्ड 8-9 में चलेगा अभियान, हेल्पलाइन जारी

जालंधर में लावारिस कुत्तों की नसबंदी को लेकर प्रशासन ने काम तेज कर दिया है। । एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 और 11 में 1,017 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की गई है। बता दें कि लावारिस कुत्तों के काटने की शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जालंधर में भी नसबंदी की जा रही है। शहर की गलियों को लावारिस कुत्तों की समस्या से मुक्त बनाने के उद्देश्य से जालंधर प्रशासन ने एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 और 11 में नसबंदी अभियान चलाया था जिसे पूरा कर लिया गया है। इन दो वार्डों में ही 1 हजार से ज्यादा कुत्तों को नसबंदी की गई है। जालंधर के DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इसे लेकर सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स के मेंबर्स के साथ बैठक की। डीसी डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन लोगों को लावारिस जानवरों के डर से मुक्त करने के लिए काम कर रहा है। पूरे जालंधर में स्टेप बॉय स्टेप ये अभियान चलाकर गलियों को लावारिस कुत्तों से मुक्त किया जाएगा। अब वार्ड 8 और 9 में शुरू होगा अभियान डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 2 वार्डों में सफलता के बाद अब नसबंदी अभियान वार्ड नंबर 8 और 9 में शुरू किया जा रहा है। प्रशासन का टार्गेट है कि स्ट्रे डॉग्स की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। इस अभियान को हर वार्ड में लेकर जाया जाएगा। 70 के करीब लावारिस पशुओं भी सड़कों से हटाया डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी के साथ-साथ शहर की सड़कों से लावारिस पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया है। डीसी ने बताया कि पिछले दो महीनों में 70 से अधिक लावारिस पशुओं को शहर की सड़कों से हटाया गया है। सर्दियों में धुंध के कारण लावारिस पशु एक्सिडेंट का कारण बनते हैं। DC की अपील-किसान-डेयरी वाले न छोड़ें पशु जालंधर डीसी डॉ. अग्रवाल ने डेयरी फार्मर्स और किसानों से अपील की है कि वे पशुओं को लावारिस रोड पर न छोड़ें। इससे किसी की जान जा सकती है। पशु को गौशाला में ही सौंपा जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान और डेयरी फार्मर भी इस मुहिम में भाग लें। उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर लावरिस पशुओं को छोड़ने के बजाय उन्हें प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं में सौंप दें, ताकि इन पशुओं का बेहतर ध्यान रखा जा सके। गौशालाओं की कैपेसिटी बढ़ाने के काम में तेजी लाएं जालंधर डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी करतारपुर में नई गौशाला के पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने कनियान कलां गौशाला को बड़ा करने के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक पशुओं को इनमें रखा जा सके। गौशालाओं के उचित रखरखाव के लिए डीसी ने बिजली विभाग, तेल कंपनियों और टेक्सेशन डिपार्टमेंट को काउ सैस समय पर जमा करने के लिए कहा गया। लावारिस पशुओं की शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी इस मौके पर जालंधर के डीसी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आवारा पशुओं से संबंधित मुद्दों पर जिला प्रशासन की व्हाट्सएप एक्शन हेल्पलाइन 96462–22555 जारी की गई है। कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत कर सकता है। लोगों की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय पर सहायता के लिए इस हेल्पलाइन का यूज करें।