जालंधर के ASI जसविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार:पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई, रिकवरी पिस्टल ना दिखाने के मांगे पांच लाख रुपए

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत जालंधर जिले के भोगपुर थाना में तैनात ASI जसविंदर सिंह को एक मामले में आरोपी को राहत देने के बदले 5 लाख रुपए की कथित रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायत एक स्थानीय निवासी ने मुख्यमंत्री एंटी-करप्शन एक्शन लाइन पर दर्ज कराई थी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया की जालंधर शहर के मकसूदां इलाके के एक निवासी ने मुख्यमंत्री की एंटी-करप्शन एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि शिकायतकर्ता का नाम भोगपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में आरोपी के रूप में शामिल था और उस मामले की जांच ASI जसविंदर सिंह कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ASI ने शिकायतकर्ता से गिरफ्तारी न करने, पिस्तौल की रिकवरी न दिखाने और पहले से गिरफ्तार आरोपी सुरजीत सिंह का पुलिस रिमांड न बढ़ाने के बदले में SHO राजेश कुमार के नाम पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने एएसआई द्वारा रिश्वत मांगने की पूरी बातचीत रिकॉर्ड भी कर ली थी। रिश्वत की रकम घटाकर 2 लाख रुपए कर दी शिकायतकर्ता के आग्रह पर कथित रिश्वत की रकम घटाकर 2 लाख रुपए कर दी गई थी। जांच के दौरान SHO राजेश कुमार द्वारा रिश्वत मांगने का कोई सबूत नहीं मिला, हालांकि उनकी भूमिका की जांच अभी जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एएसआई जसविंदर सिंह के खिलाफ जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।