जालंधर में बढ़ते क्राइम को लेकर महापंचायत:पूर्व विधायक बोले- तस्कर खुलेआम घूम रहे, सरकार कुछ कर नहीं रही; आंदोलन की चेतावनी

जालंधर वेस्ट हल्के में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और नशे के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ रविवार को एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल, बीएसपी सहित कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लिया। हालांकि, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस महापंचायत में नजर नहीं आया। महापंचायत में साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस और प्रशासन ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की, तो लोग मजबूर होकर अपने इलाकों में ठीकरी पहरे लगाने और खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालने पर मजबूर होंगे। जालंधर वेस्ट हल्के में आयोजित इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, नशा तस्करी, चोरी, लूटपाट और हत्या जैसी वारदातों पर चिंता जताना था। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि वेस्ट हल्का इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। प्रशासन अपराध रोकने में नाकाम महापंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की ओर से अपराध रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कई वक्ताओं ने कहा कि अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित नजर आती है। इसी नाराजगी के चलते सभी दलों और संगठनों ने एकजुट होकर सरकार और पुलिस को चेतावनी देने का फैसला किया। कई दिनों से हल्के अपराधी घटनाओं में हो रहा इजाफा जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक और भाजपा नेता शीतल अंगूराल ने कहा कि पिछले कई दिनों से हल्के में अपराधी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। चोरी, चकारी, लूटपाट और हत्या जैसी संगीन वारदातें आम हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने में न तो पंजाब पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है और न ही पंजाब सरकार। शीतल अंगूराल ने भावुक होते हुए बताया कि हाल ही में उनके भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी और इस हत्या के पीछे सबसे बड़ा कारण इलाके में नशे का बढ़ता कारोबार है। नशा बनी युवाओं के लिए समस्या शीतल अंगूराल ने कहा कि नशा आज वेस्ट हल्के की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है, जिसके कारण अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा तस्कर और आपराधिक तत्व जेल से बाहर आकर फिर से खुलेआम घूम रहे हैं और दोबारा अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि यदि पंजाब पुलिस और सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो लोग मजबूर होकर अपने-अपने इलाकों में ठीकरी पहरे लगाने लगेंगे। महेंद्र भगत पर भी पर उठाए सवाल भाजपा नेता ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, वे न केवल खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि उनके मंत्री के घर के आसपास और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दिखाई देते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में तस्वीरें भी मौजूद हैं। शीतल अंगूराल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की कि जालंधर वेस्ट में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए, पुलिस को सशक्त किया जाए और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। कांग्रेस नेत्री सरकार को घेरा महापंचायत में कांग्रेस नेत्री सुरिंदर कौर ने भी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट हल्के में नशा और अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि आम आदमी का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब न तो नशे का यह हाल था और न ही अपराधी घटनाओं में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिलती थी। सुरिंदर कौर ने कहा कि मौजूदा सरकार को सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। उनका कहना था कि जब तक अपराधियों में कानून का डर नहीं होगा, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। बड़े स्तर पर आंदोलन करने की दी चेतावनी महापंचायत के अंत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि यदि आने वाले समय में पुलिस और प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो इलाके के लोग मिलकर पहरे लगाने पर मजबूर होंगे। साथ ही, भविष्य में और बड़े स्तर पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई।