जालंधर के नूरपुर में जिप चुनाव के लिए दोबारा वोटिंग:गलत बैलेट पेपर से रुका मतदान, दोबारा वोटिंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के तहत जिन इलाकों में पहले मतदान स्थगित किया गया था,वहां आज फिर से वोटिंग करवाई जा रही है। गलत बैलेट पेपर और हंगामे के चलते रुके मतदान को लेकर प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव 14 दिसंबर को आयोजित किए गए थे। हालांकि कुछ स्थानों पर हंगामा होने और गलत बैलेट पेपर मिलने की शिकायतों के बाद मतदान स्थगित करना पड़ा था। इसी क्रम में जालंधर के नूरपुर गांव में भी 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव गलत बैलेट पेपर मिलने के कारण रोक दिए गए थे। वोटिंग को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी उत्साह नूरपुर गांव के निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा मतदान शुरू किया गया। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि मतदाताओं की संख्या कम रहने की संभावना जताई जा रही है,लेकिन प्रशासन का कहना है कि वह लोगों से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की लगातार अपील कर रहा है। देहात क्षेत्र में हो रही वोटिंग को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला। एक बुजुर्ग महिला ने मतदान करने के बाद बाहर आकर मीडिया को अपनी उंगली पर लगा वोट का निशान दिखाया। वहीं मतदाता ने बताया कि आज भी लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह है और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। बूथों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बूथों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं।



