जालंधर का युवक आतंकी रिंदा के गांव से पाकिस्तान गया:​​​​​​​खालिस्तानी सोच रखता है शरणदीप, जेल जाने पर प्लान बनाया; दोस्त को पता था

जालंधर के शाहकोट का युवक शरणदीप बब्बर खालसा के तरनतारन के रास्ते पाकिस्तान की सीमा में घुसा है। सूत्रों का कहना है कि उसने बब्बर खालसा के आतंकी रिंदा के गांव रत्तोके सरहाली के रास्ते सीमा पार की है। इसके बाद पाकिस्तान के रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान में दाखिल हुआ शरणजीत कपूरथला में जेल काटकर आया था। इसके बाद ही उसने पाकिस्तान जाने का प्लान बनाया। जेल में उसकी किसके साथ मुलाकात हुई और जिन लोगों के साथ उसने बैरक शेयर की वो कौन थे, इसे लेकर एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि शरणदीप को पाकिस्तान से किसी हैंडलर ने बुलाया है। पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि युवक खालिस्तानी सोच रखता है, इसके चलते हो सकता है कि उसने पाकिस्तान में किसी से संपर्क किया हो। इसके बाद ही उसने सीमा पार कर वहां जाने की हिम्मत दिखाई। बता दें कि पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगी फोटो जारी की थी। गिरफ्तारी का पता चलने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल शरणदीप की पाकिस्तान में हुई गिरफ्तारी का पता चलने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने रोते हुए कहा कि उसके बेटे को भारत लाया जाए। मां ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बेटे के पाकिस्तान में गिरफ्तारी का सुनकर मां की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। पिता सतनाम सिंह ने बताया कि उसका बेटा शरणदीप बुरी संगत में पड़ गया और 2 नवंबर को दोस्त मनदीप के साथ चला गया। मनदीप उसे तरनतारन बॉर्डर पहुंचाकर आया। मनदीप से जब शरणदीप के बारे पूछा गया तो वह कहने लगा कि वह उसे शाहकोट में छोड़ गया था। मनदीप ने 5 दिन बाद बताया कि वह उसे तरनतारन बॉर्डर पर छोड़कर आया था। SSP हरविंदर सिंह विर्क बोले-जांच कर रहे मामले को लेकर SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि शरणदीप सिंह के लापता होने की पुलिस थाने में शिकायत मिली थी। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब पता चला है वह पाकिस्तान पहुंच गया और वहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। इससे पहले DSP शाहकोट भी शरणदीप की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि कर चुके हैं। आतंकी रिंदा पर लगते रहे हैं पंजाबी युवाओं को बरगलाने के आरोप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हेड व पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी गैंगस्टर हरविंदर रिंदा पर पंजाब के युवाओं को बरगलाने के आरोप लगते रहते हैं। वह पाकिस्तान में बैठकर भारत विरोधी कार्रवाई को अंजाम देता है। एक महीना पहले भी रिंदा का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने कहा था कि गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से फिरौतियां मांगनी बंद करो। किसी बिल्डर, माइनिंग माफिया, शराब ठेकेदार से फिरौती मांगो। किसी MP या MLA से मांगो, जिनकी सेलरी 2-3 लाख रुपए होती है लेकिन वह 5 साल में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी बना लेते हैं।