जालंधर में 12 दिन बाद युवक ने तोड़ा दम:पुरानी रंजिश में बुआ के बेटे ने कराया हमला, चार हमलावर अरेस्ट
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंजाब के जालंधर देहात के थाना पतारा क्षेत्र में जानलेवा हमले में घायल हुए युवक ने 12 दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है और हमले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। मृतक की पहचान तल्लन निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ निक्का के रूप में हुई है। डीएसपी आदमपुर राजीव कुमार ने बताया कि, यह घटना 26 नवंबर को शाम करीब 6 बजे हुई थी। तेजिंदर सिंह अपनी बाइक पर घर जा रहा था, तभी एक गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तेजिंदर को गंभीर चोटें आई थीं। घायल तेजिंदर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने तेजिंदर की मां बलविंदर कौर के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। 8 दिसंबर को इलाज के दौरान तेजिंदर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या (धारा 302) की धारा बढ़ा दी। पांच हमलावरों की पहचान, चार अरेस्ट पुलिस ने 8 और 9 दिसंबर की दरमियानी रात को वारदात में शामिल पांच आरोपियों की पहचान की और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परजिंदर सिंह, जसकरण सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मोहित और जिंदर उर्फ लाडी के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह है, जो मृतक तेजिंदर का बुआ का बेटा है। तेजिंदर और गुरदीप के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते गुरदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला करवाया था। पुलिस फरार मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले की आगे की जांच की जा सके।



