एक्सीडेंट के बाद सिविल अस्पताल में 2 पक्ष भिड़े:राजीनामे का तीस-हजार मांगा,मना करने पर केसों पकड़ा, कपड़े उतरे,हथियारों से वार किया
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
जालंधर के नजदीकी शहर फगवाड़ा में JCT मिल फ्लाईओवर पर दोपहर उस समय हंगामा हो गया, जब दो कार चालकों के बीच कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहा सिविल अस्पताल में दोनों पक्ष भिड़ गए माइनर ओटी में जम कर हंगामा हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में एक दूसरे बोलते रहे। वहां माइनर ओटी में एक दूसरे से हाथा पाई हो गए । उस समय एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बैड वालों से पकड़ कर खीच लिया। उस समय कपड़े उतर गए। और उनका विडियों वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फ्लाईओवर पर एक कार चालक ने अचानक ओवरटेक किया, जिसको लेकर पीछे आ रही दूसरी गाड़ी के चालक ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों गाड़ियां सड़क किनारे रोक दी गईं और विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट और लोहे की वस्तु से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



