कपूरथला पुलिस का गैंगस्टरों को डर खत्म:आप नेता-राजू को वॉट्सऐप मैसेज से जान से मारने की फिर धमकी,20 दिन बीते,पुलिस के दावे खोखले

पंजाब के फगवाड़ा के पास दरवेश पिंड के रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और युद्ध नशेया विरुद्ध अभियान के कोआडिनेटर दलजीत राजू को एक बार फिर गंभीर जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा धमकी वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। जिससे उनके परिवार में डर का माहौल और गहरा हो गया है। धमकी में में लिखा पुलिस भी तुमे बचा नहीं सकती। राजू के मुताबिक यह धमकी उन्हें कल उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने भेजी। जिसने खुद को काला राणा बताया। मैसेज में कहा गया कि राजू को कोई नहीं बचा सकता। इस धमकी के बाद से राजू, उनकी पत्नी और बेटी लगातार दहशत में जी रहे हैं। दलजीत राजू ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उन्हें लगातार फिरौती के लिए कॉल और मैसेज मिलते रहे हैं। जिनके मोबाइल नंबर कथित तौर पर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से संचालित बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच में प्रगति के दावों के बावजूद इस तरह की धमकियां मिलना परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। DIG नवीन सिंगला, SSP गौरव तूरा धमकी की जानकारी राजू ने इस ताजा धमकी की जानकारी जालंधर रेंज के DIG नवीन सिंगला, SSP गौरव तूरा और SP माधवी शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने बताया कि धमकियां और फिरौती की मांग तथाकथित काला राणा ग्रुप के नाम पर की जा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 27 नवंबर की तड़के दलजीत राजू के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनके घर पर गोलियां चला दीं। उस वक्त राजू, उनकी पत्नी और बेटी घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। लेकिन जाते समय काला राणा ग्रुप 5 करोड़ लिखा हुआ कागज छोड़ गए थे। जिससे यह साफ हुआ कि हमला फिरौती के मकसद से किया गया था। दलजीत राजू के चाहने वाले बोल पुलिस के दावे खोखले फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन बार-बार मिल रही धमकियों से दलजीत राजू और उनका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दलजीत राजू पर 27 नवंबर को 25 राउंड फायरिंग हुई थी। उसको लेकर पुलिस ने वहा मौजूद लोगों नेताओं को बड़े दावे से कहा जल्द इन आरियों का पता लगाया जाएगा उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आप नेता दलजीत राजू के साथियों ने पुलिस कर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है आज 20 दिन गुजरने के बाद पुलिस के हाथ खाली पुलिस कौन सी जांच कर रही। पुलिस की ओर से मीडिया के सामने बड़े बड़े बयान दिए गए जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण फिर से धमकी मिली। क्या था पुराना मामला आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत राजू घर पर 27 नंवबर को फायरिंग हुई थी पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता पर 25 राउंड फायरिंग हुई थी। दो बाइक सवार गैंगस्टरों ने AAP नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग की और 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी देकर गए थे। दरअसल, युद्ध नशा विरोधी कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर गैंगस्टरों ने पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। फायरिंग के चलते घर के दरवाजे के शीशे पर बड़े-बड़े होल हो गए थे। फायरिंग के बाद बदमाश धमकी भरी चिट्ठियां फेंक गए। पर्चियों पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।