शहीद भाई संगत सिंह नगर में कीर्तन दरबार करवाया

जालंधर| सिख मिशनरी कॉलेज सर्किल जालंधर की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शुक्राने स्वरूप गुरुद्वारा सिंह सभा, शहीद भाई संगत सिंह नगर में कीर्तन दरबार करवाया गया। जिसमें गुरुघर के प्रसिद्ध रागी जत्थों ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। सिख मिशनरी कॉलेज सर्कल की ओर से संगत को गुरु इतिहास की जानकारी देने के लिए धार्मिक साहित्य का स्टॉल भी लगाया गया। इसमें संगत को अपने बच्चों को गुरू चरणों के साथ जोड़ने के लिए निशुल्क साहित्य वितरित किया गया तथा कॉलेज के चल रहे प्रोजेक्टों संबंधी छपा पैम्फलेट “मिशन” भी संगत में बांटा गया। इस अवसर पर सुप्रीम काउंसिल सदस्य बलजीत सिंह ने भी अपने परिवार सहित शामिल होकर इस सेवा में अपना सहयोग दिया। सर्किल जालंधर की ओर से चल रहे कंवर सतनाम सिंह खालसा जीरो फीस स्कूल के बारे में भी बताया गया। यहां बीबी परमजीत कौर, हरबीर कौर, बीबी अमृतपाल कौर, प्रिंसिपल मनदीप सिंह, राजिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह और स्कूल के विद्यार्थी हरमन सिंह, हरप्रीत सिंह, हरशरण सिंह, सरबप्रीत सिंह, बादल सिंह, तरुण सिंह, मनजीत कौर, परविंदर कौर और इनायत कौर ने भी सेवा निभाई।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और नीलकंठ परिवार द्वारा सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।