एलकेसीटीसी में इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एवं सोलर इंटीग्रेशन पर वर्कशॉप लगाई
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जालंधर| लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “पीएलसी-आधारित इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एवं सोलर इंटीग्रेशन” विषय पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला वंडर ऑटोमेशन, मोहाली के सहयोग से संपन्न हुई। कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति वंडर ऑटोमेशन, प्रशिक्षण विभाग की प्राचार्य राजिंदर कौर थीं। उनके साथ मोहित और रवि प्रशिक्षक के रूप में शामिल रहे। इस सत्र में छात्रों को प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) एवं इसके औद्योगिक स्वचालन, प्रक्रिया नियंत्रण और सौर प्रणाली एकीकरण में उपयोगों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई। बीटेक ईसीई और बीवोक (इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी) प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लाइव डेमोंस्ट्रेशन एवं प्रायोगिक अभ्यासों के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। कार्यशाला में स्वचालन प्रणालियों के साथ अक्षय ऊर्जा के एकीकरण के बढ़ते महत्व पर विशेष बल दिया गया, जिससे छात्रों को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं सतत तकनीकों की वर्तमान औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सके। यहां डॉ. नैन्सी गुप्ता, इंजी. नवनीत गिल मौजूद रहे। डायरेक्टर सुखबीर सिंह चठ्ठा और डॉ. आरएस देओल ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।



