पासपोर्ट ऑफिस में लोक अदालत, 240 मामलों का मौके पर किया निपटारा
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
भास्कर न्यूज| जालंधर जालंधर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में बकाया मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत लगाई गई, जिसमें विभिन्न श्रेणियों से संबंधित 300 से अधिक आवेदकों ने भाग लिया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि पासपोर्ट अदालत के दौरान 240 मामलों को मंजूरी देते हुए पासपोर्ट जारी करने की अनुमति दी गई। इन मामलों में विभिन्न कारणों जैसे मल्टीपल पासपोर्ट, कानूनी मामले, इमरजेंसी सर्टिफिकेट और व्यक्तिगत जानकारी बदलने संबंधी मामले शामिल थे। उन्होंने कहा कि शेष बचे मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए गए हैं। पासपोर्ट दफ्तर द्वारा की गई इस पहल पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट अदालत और विशेष कैंप लंबे समय से बकाया मामलों तथा प्रक्रिया आदि से आवेदकों को राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर लोगों को नागरिक सेवाएं, पारदर्शी तथा पासपोर्ट संबंधी निर्विघ्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने आगे बताया कि ऐसी पासपोर्ट अदालतें और विशेष कैंप लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि वे बकाया मामलों के निपटारे के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट या बिना इसके आवश्यक दस्तावेजों के साथ आ सकते हैं। वहीं एडवोकेट हरसंत डोगरा ने कहा कि पासपोर्ट विभाग को ऐसी लोक अदालतें समय-समय पर लगाते रहना चाहिए। क्योंकि इसमें उन लोगों की शिकायतें भी जल्द हल हो जाती है। जो इधर-उधर भटकते रहते हैं। पासपोर्ट विभाग की तरफ से यह तीसरी लोक अदालत थी जिसमें लोगों के पासपोर्ट जारी किए गए और उनकी समस्याओं का हल किया गया।



