माथा-टेकने जा रहे LPUछात्र की सड़क हादसे में मौत:अमृतसर नेशनल हाईवे पर बाइक फिसलने से गांव विधिपुर के पास हुआ हादसा, साथी घायल

जालंधर पंजाब में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव विधिपुर के पास सामने आया है, जहां भीषण सड़क हादसे में एलपीयू के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे दोनों छात्र मृतक छात्र की पहचान जनार्दन के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्र का नाम रियांश बताया जा रहा है। दोनों मूल रूप से आंध्र प्रदेश के निवासी थे और फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में पढ़ाई कर रहे थे। दरबार साहिब में माथा टेकने जा रहे थे जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विधिपुर के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हेलमेट न पहनने से गई जान प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना अचानक हुआ कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि जनार्दन ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते गिरते समय उसका सिर सीधे कंक्रीट की सड़क से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती हादसे में रियांश को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जालंधर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आंध्र प्रदेश में घटना की सूचना दे दी है।