जालंधर में व्यक्ति ने आत्महत्या की:परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की कर रही जांच
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 3 क्षेत्र के रस्ता मोहल्ला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और फिलहाल किसी पर कोई संदेह नहीं जताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रस्ता मोहल्ला निवासी राजा कुमार ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के जीजा ने पुलिस को बताया कि राजा कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। वहीं थाना डिवीजन नंबर 3 के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि परिवार के अनुसार मृतक कुछ समय जालंधर और कुछ समय बिहार में रहता था तथा शराब पीने का आदी था। पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसने आत्महत्या की है। फिलहाल परिवार की ओर से किसी पर हत्या का शक नहीं जताया गया है और पुलिस परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई कर रही है।



