तिलक नगर में मैनहोल का ढक्कन बाहर निकाला

जालंधर| नगर निगम ने तिलक नगर की मेन सड़क का निर्माण किया। यहां पर सड़क के निर्माण में सीवर लाइन के मैनहोल के ढक्कन को दबा दिया। बारिश होने पर मैनहोल का ढक्कन नीचे से निकला। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसके लिए लोगों ने निगम में लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई हल नहीं हो सका। इसलिए निगम को लुक बजरी की सड़कों के निर्माण में देखना चाहिए की सड़क निर्माण में सीवर लाइन के ढक्कन नीचे दबे तो नहीं है, लेकिन ठेकेदार सड़कों का निर्माण कर देते हैं, लेकिन निगम की तरफ से कोई मॉनिटरिंग नहीं होती है। -तारा चंद, ितलक नगर।