सड़क की खुदाई से पहले मैपिंग जरूरी

भास्कर न्यूज | जालंधर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने विभिन्न विभागों को सड़क खुदाई के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खुदाई कार्य के दौरान एसओपी का पालन न करने पर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासकीय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने निर्देश दिए कि जब भी कहीं सड़क की खुदाई की जाए, संबंधित विभाग एसओपी का पूर्ण पालन सुनिश्चित करे। सड़क के नीचे सीवरेज, बिजली के तार या अन्य पाइपलाइन हों तो उनकी ठोस मैपिंग पहले करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मैपिंग के बाद ही खुदाई की प्रक्रिया शुरू की जाए और कार्य के दौरान जनता की सुविधा के लिए साइट पर “कार्य प्रगति पर है, संबंधित विभाग का नाम तथा कार्य पूरा होने की तारीख” लिखा हुआ बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने विभागों को सख्त निर्देश दिए कि खोदी गई सड़क को निर्धारित समय सीमा में पुनः तैयार करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। डिप्टी कमिश्नर ने गैस पाइपलाइनों तथा अनियोजित खुदाई से होने वाले संभावित नुकसान पर जागरूकता सत्र की अध्यक्षता करते हुए गैस लीकेज और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में होने वाली सभी खुदाई की पूरी जानकारी रखी जाए। साथ ही, सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने पर बल दिया ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। बैठक में जालंधर नगर निगम, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों तथा थिंक गैस के अधिकारी मौजूद रहे।