मिलाप चौक सीवर लेन क्षतिग्रस्त, पानी जमा

जालंधर | मिलाप चौक के पास मेन सीवर लाइन बदलने को सड़क को क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन काम धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में सीवर लाइन से गंदा पानी सड़क पर भरा है। यहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों और निगम में कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है। वैसे कॉन्ट्रेक्टर ने सीवर लाइन का एक हिस्से को बदल दिया है, लेकिन समस्या का स्थायी हल नहीं हो सका है। यहां पर गंदे पानी से होकर लोग आते-जाते हैं। निगम से चंद दूरी पर ठेकेदारों की मनमानी है। -दीपक, स्थानीय निवासी