मोगा में जाली करेंसी के साथ आरोपी पकड़ा:500-500 वाले 52 हजार के नोट मिले, आरोपी पर पहले भी 2 पर्चे, भीड़ वाली जगह चलाता था

पंजाब की मोगा पुलिस ने 52 हजार की जाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर बाजार में भोले-भाले दुकानदारों को ठगने की फिराक में है। मोगा सिटी पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे 500-500 रुपए के नोट निकले। जांच करने पर सभी नोट जाली पाए गए। इसके बाद आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी ठगी के 2 पर्चे दर्ज हैं। रात को भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलाता था नोट ASI सतनाम सिंह अपनी टीम के साथ कोटकपूरा बाईपास पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने जानकारी दी कि गुरदीप सिंह उर्फ सोनू, निवासी राजा वाला (धर्मकोट) अपनी सफेद गाड़ी (PB10 FV 7950) में जाली नोट लेकर घूम रहा है। वह रात को सामान खरीदता है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर दुकानदारों को नकली नोट थमा देता है। ​पुलिस ने सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए दिल्ली कॉलोनी गेट के पास घेराबंदी की। मुखबिर की सूचना सटीक निकली और पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ सोनू को काबू कर उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी करेंसी कहां से लेकर आता था। इससे पूछताछ के बाद इसके ठिकानों पर भी रेड की जाएगी। पुलिस बोली-करेंसी कहां से लेकर आया, जांच चल रही केस के जांच अधिकारी ASI सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नकली नोट कहां से लाया था। इसके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि वह नकली करेंसी कहां से लेकर आया था और कहां चलानी थी। अब तक वह कितनी जाली नोट मार्केट में चल चुका है।