मनी चेंजर की दुकान पर डकैती घटना CCTV आया सामने:महज 52 सेकेंड में 4.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए,पुलिस जांच कर रही
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
माहिलपुर के सबसे व्यस्त फगवाड़ा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास मनी चेंजर की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार शाम करीब 7 बजे दो नकाबपोश लुटेरे दुकान के अंदर घुसे और महज 52 सेकेंड में 4.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों ने कहा पंजाब कानून और पुलिस डर खत्म खुलेआम दुकाने लूटी जा रही हैं मोटरसइकिल पर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे लुटेरे। जानकारी के अनुसार, दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। एक बदमाश ने बाहर बाइक स्टार्ट हालत में रखी,जबकि दूसरा दुकान के अंदर घुस गया। इसके बाद बाहर खड़ा बदमाश भी अंदर आया और दोनों ने मिलकर दुकानदार को काउंटर के पास पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने दुकानदार के गले पर नुकीली वस्तु रखकर उसे डराया और काउंटर में रखी नकदी निकाल ली। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार को कुर्सी से गिरा दिया और दोनों हाथों में नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे बदमाश दुकान के अंदर आए और कैसे कैश लूट कर फरार हुए दुकान के अंदर जाते हुए बदमाश उनके पास तेजधार हथियार और पिस्टल है। दुकान के अंदर जाते ही बर्जुग दुकानदार पर पिस्टल तान कर उससे हाथापाई करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने अंदर घुसते हुए दुकानदार को कालर से पकड़ा और कुर्सी से नीचे गिरा दिया। एक बदमाश दुकानदार से मारपीट करने लगा तो दूसरे गल्ले से पैसे निकाल रहा CCTV देखा जा सकता है। दुकान मालिक को नीचे गिरा बदमाश गल्ले से पैसे निकाल कर अपनी जेबों में डालता हुआ। महज 52 सेकेंड में 4.50 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। पंजाब में लूटेरों को पंजाब पुलिस का डर खत्म हो गया। वहा मौजूद लोगों ने कहा इस प्रकार की घटनाएं पहले यूपी में होती थी।



