350 वर्षीय शहीदी समागम को समर्पित नगर कीर्तन सजाया

जालंधर| पावन तप स्थान बाबा श्री चंद्र जी उदासी आश्रम बिलगा से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के शहीदी दिवस को समर्पित बिलगा सिद्धवां बेट, डेरा बाबा सुंदर दास और संगत के सहयोग से अलौकिक नगर सजाया गया । यह नगर कीर्तन स्वामी सुखदेव सिंह, स्वामी हरविंदर दास की अगुवाई में सजाया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया और पंच प्यारों की अगुवाई में यह नगर कीर्तन विभिन्न गांवों और शहरों से होता हुआ संपन्न हुआ । उदासी आश्रम बाबा श्री चंद्र जी से वरसाए भाई हरिदास जी के स्थान, ऐतिहासिक गांव बिलगा में संगत ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों की गूंज के साथ तप स्थान पर चढ़दी कला से संपूर्ण हुए नगर कीर्तन के लिए शुकराना अरदास की । इस मौके कुलविंदर सिंह नगर कीर्तन में विशेष तौर पर शामिल हुए।