जालंधर| वार्ड-38 के अंतर्गत आते न्यू राजा गार्डन की गली नंबर-4 की स्थिति खस्ताहाल है। गली जगह-जगह से टूटी हुई है, जिससे वाहन चालक गड्ढों से बचने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। दूसरा मंदिर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इलाकावासियों ने इलाके के कौंसलर समेत निगम प्रशासन से गली की सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।



