एनआरआई से 4.28 करोड़ की ठगी FIR दर्ज:अलग अलग किश्तों में पैसे लिए,एयरलाइंस बिजनेस में साझेदारी के फर्जी कागज़ दिखाए,पैसे ठगे
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जालंधर में एनआरआई दंपती से 4.28 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गोल्डन एवेन्यू निवासी रिश्तेदार दंपती निंदर सिंह और उसकी पत्नी अवतार कौर के खिलाफ नूरमहल पुलिस ने केस दर्ज किया है। कनाडा के सरी में रहने वाली एनआरआई प्रवीण कुमारी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एयरलाइंस बिजनेस में निवेश कर 20% सालाना मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए। अलग अलग किश्तों में पैसे लिए शिकायत में बताया गया कि 2018 से लेकर 2023 तक अलग-अलग किस्तों में रकम ली गई। पहले 10 लाख रुपए दस्तावेजों के नाम पर, फिर 66,500 डॉलर, उसके बाद नूरमहल के बैंक से 3.40 करोड़ रुपए आरोपी दंपती के अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा 2020 में 21,000 कैनेडियन डॉलर और 2023 में एयरलाइंस पॉलिसी के नाम पर 23 लाख रुपए और ले लिए गए। एयरलाइंस बिजनेस में साझेदारी के फर्जी कागज़ दिखाए पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने एयरलाइंस बिजनेस में साझेदारी के फर्जी कागज़ दिखाए। लेकिन कभी दस्तावेज सौंपे नहीं। प्रवीण कुमारी के अनुसार इस ठगी और आर्थिक नुकसान के कारण उनके पति बलदेव राज मानसिक तनाव में आ गए । 7 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई। उन्होंने ने मांग की है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया।उनके पैसे वापिस दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।



