जालंधर| थाना नंबर पांच की पुलिस ने युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई बलविंदर कुमार ने बताया िक बस्ती गुजां में गश्त के दौरान आरोपी की तलाशी ली गई थी। आरोपी की पहचान रवि कुमार, निवासी तेजमोहन नगर के रूप में हुई है। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर शराब की नौ बोतलें मिलीं। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



