वन रेस जालंधर हॉफ मैराथन 7 को, 4 हजार से ज्यादा धावक दिखाएंगे दम

भास्कर न्यूज | जालंधर भारत की प्रमुख और लोकप्रिय रनिंग इवेंट्स में शामिल वन रेस जालंधर हॉफ मैराथन ‘दौड़ जालंधर’ का आयोजन रविवार, 7 दिसंबर को किया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से शुरू होने वाली इस हाफ मैराथन का उद्देश्य शहर में विश्व स्तरीय खेल संस्कृति और लोगों में फिटनेस जागरूकता बढ़ाना है। हॉफ मैराथन में 21.1, 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ें होंगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 4000 से अधिक धावक भाग ले रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल सुबह 6:40 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत करेंगे। धावकों की बड़ी संख्या को देखते हुए रूट को दो भागों में बांटा गया है। 21 और 10 किलोमीटर की दौड़ कूल रोड, अर्बन एस्टेट और 66 फीट रोड से होती हुई स्टेडियम तक वापस आएगी, जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ माल रोड और अर्बन एस्टेट-2 तक रहेगी। बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर सरवजीत सिंह समरा ने कहा कि यह इवेंट जालंधर में फिटनेस को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई संस्थानों ने सहयोग दिया है। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ऑटिस्टिक बच्चों के लिए 3 किलोमीटर क्वाइट फ्लैग ऑफ दौड़ आयोजित होगी। सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे।