छप्पड़ की जमीन पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का विरोध, टीम को दूसरी जगह की रखी पेशकश

भास्कर न्यूज | जालंधर थाना-8 के अधीन आती गदईपुर मार्केट से सटे गांव गदईपुर की छप्पड़ वाली जमीन शुरू से ही विवादों में है। गांव के लोगों ने इस जमीन की चार दीवारी करवाई है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उक्त जमीन पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही और जायजा लिया। जब इस बात का पता गांववासियों को लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया और टीम को दूसरी जगह पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की पेशकश दी। मौके पर तहसीलदार गुरसिमरन जीत सिंह भी पहुंच गए। गांव के लोगों ने कहा कि उक्त जमीन पर एनआरआईज द्वारा कम्युनिटी हॉल और लड़कियों के लिए सलाई सेंटर खोला जा रहा है। जायजा लेने आई टीम ने पुलिस को सूचित किया तो मौके पर एसएचओ साहिल चौधरी और फोकल पॉइंट इंचार्ज अवतार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आकर मामले को शांत करवाया। गांव के लोगों ने कहा कि उनके गांव में कई ऐसी जगह खाली पड़ी हैं, जहां मोहल्ला क्लीनिक खुल सकता है। लेकिन इस जगह पर मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोलने दिया जाएगा। क्योंकि एनआरआईज से फंड लेकर यहां पर शादियों और अन्य समारोहों के लिए कम्युनिटी हॉल और सलाई केंद्र बनना है। वहीं, एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी थी। अब प्रशासनिक अधिकारी क्या फैसला लेते हैं? इस बारे में बाद में ही पता चलेगा।