जालंधर में पास्टर अंकुर नरूला उसकी पत्नी का पुतला फूंका:पंजाब बचाओं मोर्चा के तजसवी,भाना सिद्धू और निहंग सिंहों ने विदेशी फंडिंग की जांच की मांग
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जालंधर शहर में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब ईडी दफ्तर के बाहर निहंग सिंहों, पंजाब बचाओ मोर्चा और समाजसेवी भाना सिद्धू ने पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वहां पास्टर नरूला का पुतला फूंककर नारेबाजी भी की। इसको लेकर पंजाब बचाओं मोर्चा की ओर से एक मार्च निकाला गया। जब वे लोग ED दफ्तर के बाहर पहुंचे तो ED दफ्तर बंद कर लिया ।उन्होंने मांग की अंकुर नरूला को फंडिंग कहा से आती उसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा अगर इनके पास फंडिंग विदेश से आती है उसका इनके पास लाइसेंस है इसकी भी जांच हो पंजाब बचाओं मोर्चा संगठन ने ईडी को एक मांग पत्र दे इसकी जांच की मांग की विदेशों से अवैध फंडिंग के आरोप पंजाब बचाओ मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी और भाना सिद्धू ने पास्टर अंकुर नरूला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संगठन के जरिए विदेशों से गलत तरीके से फंडिंग आ रही है और इस फंडिंग का इस्तेमाल धार्मिक सेवा के बजाए निजी ऐशो-आराम, प्रॉपर्टी खरीदने और लग्जरी वाहनों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले गंभीरता से जांच की जाए। यह पैसा किस काम के लिए आ रहा है कहा खर्च किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा अंकुर नरूला विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल गरीबों की सेवा के बजाए व्यक्तिगत संपत्ति बनाने में कर रहे हैं। ईडी को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए।उन्होंने ईडी अधिकारियों को मांगपत्र भी सौंपा,जिसमें यह जांच करने की मांग की गई कि क्या इन फंड्स के लिए पास्टर के पास वैध लाइसेंस मौजूद है या नहीं।धर्म नहीं, पाखंडवाद के खिलाफ लड़ाई । भाना सिद्धू बोले इस मौके पर समाजसेवी भाना सिद्धू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अंकुर नरूला और उनके समर्थक पंजाब के भोले-भाले लोगों को इलाज और चमत्कार के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। दो दिन पहले मैंने अपने गांव में कैंसर जांच कैंप लगाया था। वहां बड़ी संख्या में मरीज मिले। अगर पास्टर नरूला इलाज करने की क्षमता रखते हैं तो मैं मरीज वहां लेकर जाऊंगा। उन्हें ठीक करके दिखाएं। नहीं तो यह ड्रामा बंद होना चाहिए। चेतावनी दी 20 तारीख के बाद शहीदी सप्ताह शुरू हो रहा किसी को पंजाब का माहौल खराब नहीं करने देंगे सिद्धू ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पास्टर धार्मिक शोभायात्रा डीजे और प्रचार के नाम पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी 20 तारीख के बाद शहीदी सप्ताह शुरू हो रहा है। अगर हमारे इलाके में ऐसे लोगों द्वारा डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। आगे भी जारी रहेगा आंदोलन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर ईडी द्वारा जांच शुरू नहीं की गई तो विरोध आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



