पटियाला पुलिस ने युवकों को चलवाया डड्डू चाल VIDEO:रात को गेड़ी रूट पर निकलने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस बोली-चेतावनी देकर छोड़ा
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
पंजाब की पटियाला पुलिस ने देर रात तक गेड़ी मारने और हुड़दंग मचाने वाले युवकों को डड्डू चाल (मेंढक की तरह) चलवाया। इसका वीडियो पर एक्स पर जारी किया गया है। इसमें 5 से 6 युवक रात को सड़क पर डड्डू चाल चल रहे हैं। मेंढ़क की तरत उछलकर चलते इन युवकों की किसी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। वीडियो पटियाला के थाना सिविल लाइन के तहत आती आफिसर कॉलोनी के पास का है। थाना सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवा रात में कारों में गेड़ी लगा रहे हैं। कारों में ऊंची-ऊंची आवाज में गाने बजाते हैं और सारी रात सड़कों पर घूमते रहते हैं। पुलिस ने नाका लगाकर घेरे युवक, चेतावनी देकर छोड़ा युवकों का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पटियाला के वाईपीएस रोड का है। ये पटियाला का सबसे पॉश एरिया है। पुलिस ने बताया कि लोगों की शिकायत पर हुल्लड़वाजों को रोकने के लिए रात को नाका लगाया गया था। इस पर कई युवकों को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। रात 12 बजे तक सड़कों पर घूमने का वह कोई उचित कारण नहीं बता पाए। रात 12 बजे तक घूमने का कारण न बता पाने पर डड्डू चाल चलवाया पुलिस ने बताया कि रात 12 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वाले जो युवक बाहर निकलने का सही कारण नहीं बता पाए उसको उसी वक्त सजा दी गई। उनसे डड्डू चाल चलवाई गई और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि रात में कुछ दिनों से हुल्लड़वाजी की शिकायतें मिल रही थीं, इसके चलते युवाओं पर नजर रखी गई। एक बार इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इनकी कारों के नंबर नोट कर लिए गए हैं। इनको दोबारा से बिना कारण रात में गेड़ी न मारने के लिए चेताया गया है।



