पीसीएस अधिकारी नयन जालंधर के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

जालंधर| राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला जालंधर में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के लिए सीनियर पीसीएस अधिकारी नयन जो संयुक्त सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता पंजाब है, को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार 14 दिसंबर को जिला जालंधर में जिला परिषद के 21 जोन और 11 पंचायत समितियों के 188 जोन की चुनाव करवाए जाने हैं। चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी/सूचना के लिए चुनाव पर्यवेक्षक की ई-मेल आईडी obszilaparishad2025@ gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। उनके द्वारा जिला प्रशासकीय परिसर की पहली मंजिल स्थित कमरा नंबर 116 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव संबंधी शिकायतों की सुनवाई भी की जाएगी।