जालंधर में जिप-समिति चुनाव- 44.6% मतदान:सबसे ज्यादा लोहीआं खास में 52.9% तो नूरमहल में 48.84% पड़े वोट
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुए। जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजामों के बीच कुल 44.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी जालंधर ने बताया कि चुनाव स्टाफ और सुरक्षा अमले ने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की, जिसके चलते शांतमय ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। डिप्टी कमिश्नर ने शांतिपूर्ण और सफल चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाताओं, चुनाव ड्यूटी में तैनात पोलिंग व सुरक्षा स्टाफ, उम्मीदवारों और विभिन्न राजनीतिक दलों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आगे बताया कि मतगणना 17 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे शुरू होगी और मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान देने की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न उन्होंने बताया कि मतदान देने की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तथा किसी भी विधानसभा हलके के पोलिंग बूथ पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई। मतदान का कार्य सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे पूरा हुआ। जिला प्रशासन द्वारा जिले के 1209 पोलिंग बूथों पर निर्विघ्न तथा उचित ढंग से मतदान करवाने के लिए बड़े स्तर पर सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तैनात किया गया था। कहां कितना मतदान: सबसे ज्यादा लोहीआं खास में डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जालंधर ईस्ट में 43.93 प्रतिशत, आदमपुर में 44.04 प्रतिशत, भोगपुर में 46.13 प्रतिशत, जालंधर वेस्ट में 43.57 प्रतिशत, लोहीआं खास में सबसे अधिक 52.69 प्रतिशत, मेहतपुर में 45.76 प्रतिशत, नूरमहल में 48.84 प्रतिशत, फिल्लौर में 41.45 प्रतिशत, शाहकोट में 49.06 प्रतिशत, रुरका कलां में 43.76 प्रतिशत और नकोदर में 45.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।



