फिल्लौर में सड़कों पर गंदा पानी से लोगों में गुस्सा:समाधान न मिलने पर मोहल्लेवासी बोले -जिप चुनाव में वोट नहीं देंगे

पंजाब के फिल्लौर में नगर-गाँव नवाबी के मोहल्ला वासियों ने लगभग तीन महीने से सड़क पर गंदा पानी जमा रहने के कारण आगामी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में वोट न देने का विरोध किया। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा किए गए वादे पूरे न होने से नाराज लोगों ने पूरे मोहल्ले में फ्लेक्स लगाकर पंजाब सरकार, प्रशासन और हल्के इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की। फिल्लौर में नगर-गाँव नवाबी के मोहल्ला वासियों ने सड़क पर लगभग तीन महीने से गंदा पानी खड़ा रहने के कारण विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस गंभीर समस्या के समाधान में प्रशासन की विफलता के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में वोट न देने का ऐलान किया है, जिसके लिए पूरे मोहल्ले में फ्लेक्स लगाए गए हैं। इस विरोध के दौरान लोगों ने पंजाब सरकार, प्रशासन और हल्के इंचार्ज के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गंदे पानी के कारण दुर्घटना में महिला की हुई मौत इस मौके पर मीना कुमारी, मनदीप सिंह (पूर्व पंचायत सदस्य), और अन्य मोहल्ला वासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी गंदे पानी के कारण हुई एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर धरना भी दिया था। उस समय, एसडीएम ने जल्द ही पानी की निकासी शुरू करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन लगभग 15 दिन बीत जाने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ला वासियों ने कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अब उन्हें मजबूरी में चुनावों का बहिष्कार करने जैसा कड़ा फैसला लेना पड़ा है। इस मौके पर बलबीर कौर, मोहन लाल, किरण रानी, निर्मल सिंह व अन्य मोहल्ला वासी भी मौजूद थे।