फिल्लौर में पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी:झांसा देकर दो महिलाओं से हजारों रुपये हड़पे, पैसे मांगने पर आरोपियों ने की मारपीट
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम पर दो महिलाओं से हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने पैसे दोगुने करने का झांसा देकर रकम हड़प ली और बाद में अपने परिजनों के साथ पीड़ितों से मारपीट भी की। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए लोगों से अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की है। फिल्लौर के गांव बिलगा अंतर्गत पत्ती नीलोवाल का है, जहां की रहने वाली बख्शो पत्नी मंगत राम और सनीता रानी पत्नी कश्मीर लाल ने आरोप लगाया कि फिल्लौर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले की एक महिला ने उनसे पैसे दोगुने करने का वादा किया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज व मारपीट की उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने कहा कि रकम एक पेटी में रख दी जाए और पांच दिन बाद वह दोगुनी होकर वापस मिलेगी। इस दौरान पीड़ित महिलाओं को उस कमरे में जाने से सख्त मना किया गया। पांच दिन बाद जब महिलाएं पैसे लेने पहुंचीं तो आरोपी ने फोन पर बाहर होने का बहाना बना दिया। अगले दिन जब वे दोबारा उसके घर गईं तो महिला घर से गायब थी और फोन भी बंद मिला। इसी दौरान आरोपी के परिजन कुछ अज्ञात युवकों के साथ पहुंचे और पीड़ित महिलाओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट की, जिसके चलते उन्हें फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस मामले की कर रही जांच शिकायत मिलने पर फिल्लौर के एसएचओ अमन सैनी ने कहा कि पैसे दोगुने करने जैसी कोई भी बात संभव नहीं है और यह साफ तौर पर ठगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी और लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के लालच और अंधविश्वास में आकर पैसा न लगाएं।



