जालंधर में जालंधर में ज्वैलर्स दुकान पर पुलिसकर्मी–सोनार विवाद:सोने की चैन को लेकर बहस: पुलिस पहुंची, बातचीत से मामला सुलझा
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास स्थित प्रकाश ज्वैलर्स पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब सोने की चैन को लेकर एक महिला पुलिस कर्मी और दुकान के सोनार के बीच कहासुनी हो गई। फोन पर हुई बहस के बाद महिला पुलिस कर्मी थाना नंबर 4 की पुलिस टीम के साथ दुकान पर पहुंची, हालांकि मौके पर मामला शांत करवा दिया गया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार महिला पुलिस कर्मी ने अपनी सोने की चैन साफ (धुलवाने) करवाने के लिए प्रकाश ज्वैलर्स पर दी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर सोनार और महिला पुलिस कर्मी के बीच फोन पर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर महिला पुलिस कर्मी आज थाना नंबर 4 की पुलिस के साथ दुकान पर पहुंची। मौके पर पहुंचे ASI हीरा लाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी जरूर हुई थी, लेकिन बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया गया है। महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है और सोने की चैन पूरी कर के लौटा दी गई है। वहीं इस मामले में प्रकाश ज्वैलर्स के सोनार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।



