जालंधर | प्रताप बाग की मेन रोड पर सीवर का मैनहोल टूटा होने से वाहन चालक परेशान हैं। ऐसे में मैनहोल से वाहनों से हादसों का खतरा भी बना है। यहां पर रात में वाहन चालक टूटे मैनहोल से चोटिल भी होते हैं। इसके लिए लोग एक महीने से बार-बार शिकायत भी दर्ज कर रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं हो रहा है। ऐसा लगता है कि निगम बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है। -संदीप भोला, प्रताप बाग



