बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

भास्कर न्यूज | जालंधर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जालंधर ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ श्रीराम चौक में शांतिपूर्ण रोष-प्रदर्शन किया गया। बांग्लादेश में हिंदू नागरिक दीपू चंद्र दास को जिंदा जलाने की क्रूर घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुतले जलाए गए। इस दौरान उन्होंने घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जताया और अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। विरोध-प्रदर्शन में सैकड़ों हिंदुओं ने अनुशासन और एकता के साथ हिस्सा लिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने मांग की कि भारत सरकार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यहां प्रमोद गुप्ता, योगेश धीर, गौरव अग्रवाल, राजबीर ठाकुर, अमित गुप्ता, राजेश लवली, धीरज, शालू, किरन भगत, सुमन राणा समेत अन्य मौजूद रहे।